भारत के पूर्व वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ली.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ पार्टी में शामिल होने के बाद आरकेएस भदौरिया ने कहा, ”मैंने चार दशक तक भारतीय वायुसेना की सेवा की. लेकिन पिछले आठ-दस साल का समय मेरे कार्यकाल का स्वर्णिम दौर था. ये बीजेपी के शासन का दौर रहा है.”
“इस दौरान सरकार ने सेना को आधुनिक और ताक़तवर बनाने के लिए मज़बूत कदम उठाए. इससे सेना को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली, बल्कि उसकी क्षमताओं में भी काफी बढ़ोतरी हुई.”
#WATCH | After joining the BJP, former Chief of Air Staff, Air Chief Marshal RKS Bhadauria (Retd.) says, "… I thank the party leadership for giving me this opportunity to contribute to nation-building once again. I served the IAF for more than four decades, but the best time of… pic.twitter.com/B7U7pazklr
— ANI (@ANI) March 24, 2024