देश

भारत के पूर्व वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया बीजेपी में शामिल हो गए

भारत के पूर्व वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ली.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ पार्टी में शामिल होने के बाद आरकेएस भदौरिया ने कहा, ”मैंने चार दशक तक भारतीय वायुसेना की सेवा की. लेकिन पिछले आठ-दस साल का समय मेरे कार्यकाल का स्वर्णिम दौर था. ये बीजेपी के शासन का दौर रहा है.”

“इस दौरान सरकार ने सेना को आधुनिक और ताक़तवर बनाने के लिए मज़बूत कदम उठाए. इससे सेना को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली, बल्कि उसकी क्षमताओं में भी काफी बढ़ोतरी हुई.”

आरकेएस भदौरिया सितंबर 2021 में सेना से रिटायर हो गए थे. इसके बाद विवेक राम चौधरी वायुसेना अध्यक्ष बने थे.

भदौरिया यूपी में आगरा ज़िले के रहने वाले हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भदौरिया को बीजेपी यूपी के गाज़ियाबाद से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.

फ़िलहाल पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह गाज़ियाबाद से सांसद हैं. वो यहां से 2014 और 2019 में चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे.