देश

भारत के पहले निजी रॉकेट ‘विक्रम-एस’ का 15 नवंबर को होगा प्रक्षेपण

नयी दिल्ली, आठ नंवबर (भाषा) भारत के निजी क्षेत्र द्वारा विकसित पहले रॉकेट ‘विक्रम-एस’ का प्रक्षेपण 15 नवंबर को किया जाएगा। हैदराबाद के अंतरिक्ष स्टार्टअप ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ ने शुक्रवार को यह घोषणा की।.

स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया है जिसमें तीन उपभोक्ता पेलोड होंगे और इसे श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा।.

द बेटर इंडिया (The Better India – Hindi)
@TbiHindi

देश में पहली बार एक प्राइवेट स्पेस कंपनी रॉकेट लॉन्च करने जा रही है। हैदराबाद की स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस रॉकेट ‘विक्रम एस’ को 12 से 16 नवंबर के बीच लॉन्च करेगी। इस मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया है। इस रॉकेट को इसरो के श्रीहरिकोटा के लॉन्च पैड से छोड़ा जाएगा।