खेल

भारत की महिला तीरंदाजों ने बर्लिन में आयोजित वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया, गोल्ड मेडल हासिल किया!

भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया

भारत की महिला तीरंदाजों ने शुक्रवार को बर्लिन में आयोजित वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मेक्सिको को हराकर इतिहास रच दिया है.

भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

इस टीम में ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर शामिल हैं.

केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा है कि ‘आपने जिस आत्मविश्वास और कौशल के साथ भारत को जीत दिलाई, वह वास्तव में सपने जैसा है.’