खेल

भारत की पारी 266 पर ऑलऑउट, शाहीन शाह अफरीदी ने 4, रउफ ने 3 और नसीम शाह ने तीन विकेट हासिल किये!

एशिया कप के तीसरे मुकाबले में शनिवार (दो सितंबर) को भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के शीर्ष चार बल्लेबाज फेल रहे। ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला।

भारत की पारी 266 पर ख़त्म हुई, पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने चार और रउफ ने तीन विकेट लिए, वहीँ नसीम शाह ने भी तीन विकेट हासिल किये, बुमराह ने अंत में 16 रन की पारी खेली, जिनसे नसीम शाह ने कैच आउट कराया, बता दें कि मैच बारिश की वजह से दो बार एक घंटे के लिए रुका, पाकिस्तान की पारी पर भी बारिश का ख़तरा मंडरा रहा है

भारत की पारी अचानक से लड़खड़ा गई है। सात गेंद के अंदर टीम के तीन बल्लेबाज आउट हो गए। 44वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने हार्दिक को आउट किया। इसी ओवर की छठी गेंद पर रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट गए। उनके बाद 45वें ओवर की पहली गेंद पर नसीम शाह ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर दिया। जडेजा 22 गेंद पर 14 रन बनाकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमा बैठे। वहीं, नसीम शाह ने शार्दुल को शादाब खान के हाथों कैच कराया। भारत ने 45 ओवर में आठ विकेट पर 246 रन बना लिए हैं।\\

भारतीय टीम को मैच के अहम समय में बहुत बड़ा झटका लगा। वह 44वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए। शाहीन की गेंद पर आगा सलमान ने उनका कैच लिया। हार्दिक के पास वनडे करियर का पहला शतक लगाने का मौका था, लेकिन वह 87 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 90 गेंदों का सामना किया। हार्दिक के बल्लेबाज सात चौके निकले। उन्होंने एक छक्का भी लगाया।

ईशान किशन ने भारत को संकट से निकालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका पहला वनडे और उन्होंने इसे यादगार बनाया। इतना ही नहीं, उन्होंने पहली बार वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है। भारत ने 29 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। ईशान किशन 55 और हार्दिक पांड्या 37 रन बनाकर नाबाद हैं।