देश

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.318 अरब डॉलर गिरकर 593.749 अरब डॉलर पर पहुंच गया!

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नौ जून को ख़त्म हुए हफ़्ते में 1.318 अरब डॉलर गिरकर 593.749 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आंकड़ों के हवाले से ये रिपोर्ट दी है.

हालांकि इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में तेज़ी देखी गई थी और ये 5.93 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.

गौरतलब है कि साल 2021 के अक्टूबर में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर था.

वैश्विक परिस्थितियों की वजह से रुपये पर बढ़ते दबाव के बीच उसे संभालने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को अपने खजाने से विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ी. फॉरेक्स रिज़र्व में गिरावट की मुख्य वजह यही रही है.