दुनिया

भारत कश्मीरियों की जायदादों पर क़ब्ज़ा करना बंद करे : पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत नियंत्रित कश्मीर में कश्मीरी कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार एक्टिविस्ट्स की जायदादों को कथित रूप से ज़ब्त किए जाने पर चिंता जताई है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़ोहरा बलोच ने हफ़्तावार प्रेस ब्रीफ़िंग में बताया कि भारत की नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी और स्टेट इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने बहुत से कश्मीरी कार्यकर्ताओं की अचल सम्पत्तियों को ज़ब्त करने के लिए आक्रामक क़दम उठाए हैं।

प्रवक्ता का कहना था कि यह चिंताजनक बात है कि एसआईए ने 2021 में अपनी स्थापना के समय से लेकर अब तक इस तरह की 124 जायदादें ज़ब्त की हैं।

मुमताज़ बलोच ने कहा कि हम हुर्रियत कान्फ़्रेंस के प्रवक्ता और अयाज़ अकबर की श्रीनगर स्थित जायदाद ज़ब्त करने की भारत की कार्यवाही की आलोचना करते हैं।

ज़ोहरा बलोच ने आगे कहा कि कश्मीरी अपनी सरज़मीन के अस्ली वारिस हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ग़ैर कश्मीरियों को विवादित इलाक़े में ज़मीन और जायदाद ख़रीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जबकि कश्मीरियों की जायदादें ज़ब्त की जा रही हैं।