मध्य प्रदेश राज्य

भारत और पाकिस्तान मैच, 17 युवक और 2 नाबालिगों के लिए ये मैच उनकी ज़िदगी में ऐसा पल बन गया जिसे वो याद करके ”सिहर” उठते हैं : रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर ज़िले के मोहाद गांव में रहने वाले मुस्लिम परिवारों के लोग बरसों बाद सुकून से रमज़ान मना रहे हैं.

इन्हीं में एक इमाम तड़वी भी हैं. चार बच्चों के पिता इमाम अपनी बच्ची को एक सुबह स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया था.

ये घटना जून, 2017 की है, जब इस गांव से हज़ारों किलोमीटर दूर लंदन में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्राफी का मैच खेला गया था और भारत वो मैच हार गया था.

लेकिन इस मैच से बेख़बर 17 युवक और 2 नाबालिगों के लिए ये मैच उनकी ज़िदगी में ऐसा पल बन गया जिसे वो याद करके सिहर उठते हैं.

30 वर्षीय इमाम ने बताया कि स्कूल के रास्ते में पुलिस ने उनके साथ बदतमीज़ी की और उनकी बच्ची को धक्का मार दिया गया जिसकी वजह से उसे नाक में चोट आई. वे कहते हैं कि उस दिन उनकी बेटी को लेकर कोई दूसरा व्यक्ति घर गया जबकि उन्हें पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.


इमाम की आपबीती

इमाम कहते हैं, “मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नही मालूम है. लेकिन मैं उसकी वजह से जितना भुगता उसे में बयान नही कर सकता.”

उन्होंने बताया कि पुलिस घर वालों को कई दिन तक परेशान करती रही जिसकी वजह से वो लोग घर छोड़ कर भाग गए.

इमाम दावा करते हैं कि उनके परिजनों को गालियां दी जाती थी और बेइज़्ज़त किया जाता था जिसकी वजह से परिवार ने कई दिन दूसरों के खेतों में सोकर गुज़ारे.

इमाम अब खेतों में काम करने जा रहे हैं और उन्हें रोज़ के ढ़ाई सौ से लेकर तीन सौ रुपये तक मज़दूरी मिलती है और केस से बरी होने के बाद उनका यह पहला रमज़ान है जब उन्हें अपने मुक़दमे के बारे में नही सोचना पड़ रहा है.

उनका कहना है कि उन्हें आज भी नही पता है कि क्रिकेट में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें उसके लिए परेशान होना पड़ा.


इमरान शाह की कहानी

इमाम तड़वी की तरह ही 32 वर्षीय इमरान शाह को भी पुलिस ने उस दिन गिरफ़्तार किया था. उस समय वो ट्रक में मक्का भर रहे थे. उन्हें पता ही नही था कि उन्हें किस वजह से गिरफ्तार किया जा रहा है.

इमरान ने बीबीसी को बताया, “उस समय को हम याद नही करना चाहते हैं. उस समय मेरे साथ पूरा परिवार इतना परेशान रहा कि बता नही सकते हैं. हमें तो गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन परिवार को भी भागना पड़ा था क्योंकि पुलिस कभी भी घर पर आ जाती थी और परिवार वालों से बदतमीज़ी करती था. घर वाले छुप कर जंगलों में सोते थे.”

इमरान के परिवार में उस समय उनकी मां, पिता, पत्नी और तीन बच्चें थे. इमरान ने इस मामले की वजह से डेढ़ लाख रुपये का उधार लिया है जिसका ब्याज ही वो किसी तरह से चुके पा रहे हैं.

उनका कहना है कि एक साल तक उन्हें हर हफ्ते थाने में जाना होता था जो उनके गांव से 12 किलोमीटर दूर था. इस दौरान वो मज़दूरी भी नहीं कर पा रहे थे इसलिए परिवार चलाने के लिए उधारी लेनी पड़ी.

इमरान ने बताया, “जितना हमने उस दौरान भोगा उतना ही हमारे परिवार को भी भुगतना पड़ा. पुलिस वाले कभी भी घर पर आ जाते थे और परिवार वालों को गाली देते थे और बदतमीज़ी करते थे.”

क्या है मामला

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर ज़िले के मोहाद गांव में रहने वाले 17 युवक और 2 नाबालिगों पर चैंपियंस ट्रॉफी के उस मैच के बाद ये आरोप लगा था कि वे पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे थे.

उन पर पाकिस्तान की जीत को लेकर खुशियां मनाने, पटाखे फोड़ने और मिठाइयां बांटने का आरोप लगाया गया था.

लेकिन कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में इन सब को सभी आरोपों से बरी कर दिया और पाया कि पुलिस ने इन पर फ़र्ज़ी मामला दर्ज किया और गवाहों पर ग़लत बयान देने के लिये दबाव बनाया.

इस मामले में परेशान होकर एक अभियुक्त ने 2019 में आत्महत्या भी कर ली थी.

पहले इन लोगों पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया लेकिन बाद में उसे पुलिस ने बदलकर आईपीसी की धारा 153ए के तहत दर्ज किया जिसमें उन पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने जैसे आरोप लगाए गए.

गवाह का अपने बयान से पलटना

इस मामले में पुलिस ने जिन्हें गवाह बनाया था उनका भी कहना था कि इस तरह का कोई मामला हुआ ही नही है.

इस गांव में रहने वाले तड़वी मुसलमान हैं और ज्यादातर लोग मजदूरी करते हैं. आमतौर पर यह लोग खेतों पर काम करके अपना गुज़र बसर करते हैं.

इनका केस लड़ रहे वकील शोएब अहमद ने बीबीसी को बताया, “इस मामले में गवाह ही इस बात को नही मान रहे थे कि गांव में इस तरह की कोई चीज़ हुई है. गवाह अपनी बात पर अड़े रहे. इसके बाद कोर्ट ने फैसला हमारे हक़ में सुना दिया. ये लोग काफी ग़रीब हैं और मुश्किल से अपना गुज़र बसर कर पाते हैं. खुशी मनाने के लिए न तो इनके पास पैसे हैं और न ही इन्हें क्रिकेट का कोई ज्ञान है.”

हालांकि कोर्ट ने इस मामले में पुलिस वालों के ख़िलाफ़ किसी किस्म की कारवाई का कोई आदेश नहीं दिया है जिनकी वजह से इन लोगों को बरसों परेशानी का सामना करना पड़ा.

शोएब अहमद ने बताया कि इन लोगों की पहली कोशिश यही थी कि वो किसी भी तरह से इस मामले से बरी हो जाएं. ये लोग इतने ग़रीब हैं कि पुलिस से वे लड़ना नहीं चाहते हैं.

इस मामलें में दो नाबालिग़ों को भी अभियुक्त बनाया गया था जिन्हें किशोर अदालत ने जून, 2022 में बरी कर दिया था.

हालांकि उसके बाद उन दोनों की जिंदगी कभी भी पटरी पर नही लौट पाई और दोनों ही कम उम्र में काम पर लग गए.

इस मामले में एक रुबाब नवाब ने फरवरी, 2019 में आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लिया.

उनके परिवार के मुताबिक़, उन पर लगे आरोप और रोज़ रोज़ की बेइज़्ज़ती की वजह से उन्होंने ऐसा किया.

नए सिरे से ज़िंदगी

बाक़ी बचे लोग भी अब अपनी जिंदगी को नये सिरे से आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं और मज़दूरी कर रहे हैं. लेकिन बरसों के मिले ज़ख़्म अब भी उन्हें बैचेन करते रहते हैं.

इस मामलें में एक मुख्य गवाह सुभाष कोली ने घटना के कुछ दिनों बाद ही मीडिया के सामने आकर कह दिया था कि इस तरह का कोई मामला नही हुआ है और पुलिस ने उन्हीं के मोबाइल फोन से डायल 100 नंबर पर कॉल करके ये मामला दर्ज किया था.

जबकि कोली उस समय अपने पड़ोसी अनीस मंसूरी को बचाने के लिए गए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कोली अब दुनिया में नही हैं. कुछ महीने पहले उनकी मौत कैंसर से हो गई.

इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी अब बात नही करना चाहते हैं. इस मामले में भोपाल में अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने जवाब नही दिया.

============
शुरैह नियाज़ी
पदनाम,बीबीसी हिंदी के लिये, भोपाल से