विशेष

भारत एक पेशाब प्रधान देश है

Ravish Kumar Official
==============

भारत एक पेशाब प्रधान देश है। एयर इंडिया की फ़्लाइट से लेकर सार्वजनिक दीवारों के सामने आपको भारतीय पुरुष इस बात का सबूत देते हुए दिख जाएँगे। अलग अलग राज्यों में इस के लिए जुर्माने भी घोषित हैं पर करने वाले कहाँ रुकते हैं। यहाँ तक कि कोर्ट भी हार मान चुके हैं। भारत में पुरुषों को कहीं भी पेशाब करते देखेंगे तो लगेगा कि पेशाब करने वाले पुरुष पहले आए, शहर और शौचालय बाद में आए हैं। उधर प्रवेश शुक्ला के विडीयो के वाइरल हो जाने के बाद शिवराज चौहान ने आदिवासी युवक दशमत के पांव पूज लिए हैं, जिसके सर पर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब किया था। इसका मतलब है कि बीजेपी इस घटना के राजनीतिक असर से चिंतित है।

https://youtu.be/hUdhtFIhDIo

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है