Ravish Kumar Official
==============
भारत एक पेशाब प्रधान देश है। एयर इंडिया की फ़्लाइट से लेकर सार्वजनिक दीवारों के सामने आपको भारतीय पुरुष इस बात का सबूत देते हुए दिख जाएँगे। अलग अलग राज्यों में इस के लिए जुर्माने भी घोषित हैं पर करने वाले कहाँ रुकते हैं। यहाँ तक कि कोर्ट भी हार मान चुके हैं। भारत में पुरुषों को कहीं भी पेशाब करते देखेंगे तो लगेगा कि पेशाब करने वाले पुरुष पहले आए, शहर और शौचालय बाद में आए हैं। उधर प्रवेश शुक्ला के विडीयो के वाइरल हो जाने के बाद शिवराज चौहान ने आदिवासी युवक दशमत के पांव पूज लिए हैं, जिसके सर पर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब किया था। इसका मतलब है कि बीजेपी इस घटना के राजनीतिक असर से चिंतित है।
https://youtu.be/hUdhtFIhDIo
मध्य प्रदेश सरकार की ये नौटंकी देखी क्या आपने..? pic.twitter.com/CaE6U8rLdc
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) July 6, 2023
एक दृश्य ये भी है, सीधी में बुलडोज़र चलने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला का परिवार सड़क पर आया, ख़ाना सड़क पर बन रहा है, करे कोई भरे कोई @ABPNews pic.twitter.com/cd4kaBYOYH
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) July 6, 2023