देश

भारतीय विद्या मंदिर बीएड कॉलेज और डॉ नगेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय में विचार गोष्ठी, संविधान पार्क में संविधान पालन की शपथ : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
9783421590
लोकेशन बांसवाड़ा
गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा
माहीडेम रोड़,बडवी, बाँसवाड़ा पिन 327001


राष्ट्र के पवित्र निर्धारक ग्रन्थ संविधान की मूल भावनाओं के जीवन में अंगीकार से होगी ‘विकसित भारत की संकल्पना साकार : कुलपति प्रो ठाकुर
जीजीटीयू, भारतीय विद्या मंदिर बीएड कॉलेज और डॉ नगेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में विचार गोष्ठी संविधान पार्क में संविधान पालन की शपथ

No description available.
बाँसवाड़ा, 26 नवम्बर 2024|

हमारे पुरोधाओं से सदियों के संघर्षों से न केवल विदेशी पराधीनतता से मुक्ति दिलाई अपितु हमारी समृद्ध और समरस सांस्कृतिक विरासत और विश्व के अनेकानेक स्वाधीन देशों के बेहतरीन लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं को संयुक्त करते हुए विश्व का सबसे बड़ा,सबसे समृद्ध और सर्वलोककल्याणकारी संविधान हमें प्रदान किया|संविधान देश के सार्थक सञ्चालन का सबसे पुनीत ग्रन्थ है| संविधान के प्रारंभ के शब्द “हम भारतीय ……”हमारी सामूहिकता का ही पोषक और विकासक है|संविधान न केवल शासन को दिशा प्रदान करता है अपितु सभी नागरिकों को आधारभूत अधिकार संपन्न भी बनाता है|आज हम जिस मुक्त और सर्व विकासक परिवेश में जी रहे हैं,वह सब हमारे संविधान की बदौलत ही है|आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी संविधान में बताए कर्तव्यों का बखूबी पालन करें|कर्तव्यों के निर्वहन से हम न केवल एक स्वस्थ और लोक कल्याणकारी देश और समाज का निर्माण कर पाएँगे बल्कि हम आज़ादी के शताब्दी वर्ष के पुनीत लक्ष्य ‘विकसित भारत” को भी अर्जित कर सकेंगे|उक्त विचार जीजीटीयू कुलपति प्रो केशव सिंह ठाकुर ने विश्वविद्यालय,भारतीय विद्या मंदिर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और डॉ नागेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी पर बतौर अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए व्यक्त किए|विचार गोष्ठी “भारतीय संविधान दिवस’और सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर आयोजित की गई|

प्रो ठाकुर ने विधि विद्यार्थियों,शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि संविधान दिवस पर हम सभी अनुशासन में रहने,उसी ढंग से जीवन जीने,अपने आस-पास के परिवेश में जहाँ भी, जब भी, जितना भी अवसर मिले, साथियों, मित्रों को अध्ययन, समाज-सेवा की ओर प्रेरित करने को संकल्पित होना चाहिए|हमारा यह छोटा प्रयास ही एक दिन पूरे देश को समृद्ध और सशक्त बनाएगा|विद्यार्थी नियमित और गहन अध्ययन से ही अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति और सफलता को प्राप्त कर सकेगा|संविधान दिवस हमें आत्मावलोकन, निरंतर कर्मरत और ठोस संकल्प से पुरुषार्थ की सीख देता है|

No description available.

विचार गोठी के विषय का प्रतिपादन अधिष्ठाता विधि डॉ राकेश डामोर ने किया और भारतीय संविधान की निर्मिति, पीठिका और वैशिष्ट्य को स्पष्ट किया|कार्यक्रम में विधि और बीएड पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों: संजय मईडा, हीरालाल बरजोड, खुशबू शाह, ललिता डामोर, सारा दीक्षा, आयुषी और यानिक ने संविधान के महत्त्व और प्रावधानों, महत्त्व पर प्रकाश डाला और बीएड कॉलेज की छात्राध्यापिकाओं द्वारा ‘ तुम समय की रेत पर छोड़ते चलो निशा”समूह गान की प्रस्तुति दी गई|

कार्यक्रम का सञ्चालन अतिथि संकाय सदस्य डॉ दिनेश तेली और आभार प्रदर्शन उपकुलसचिव प्रो लक्ष्मण लाल परमार द्वारा किया गया|गोष्ठी में निदेशक शोध प्रो अलका रस्तौगी,परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज पंड्या,प्रभारी सम्बद्धता डॉ नरेंद्र पानेरी,बीवीएम बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ विशाल उपाध्याय,डॉ नागेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह के अलावा सभी तीनों संस्थाओं के संकाय सदस्यों के अतिरिक्त सभी संस्थानों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की|

संविधान पार्क में शपथ
गोष्ठी के उपरांत जीजीटीयू कैम्पस में संभाग के सबसे पहले और भव्य संविधान पार्क में कुलपति प्रो के एस ठाकुर द्वारा सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों को संविधान पालन की शपथ दिलाई गई|इस अवसर पर करीब तीन सौ से अधिक फैकल्टी और विद्यार्थियों ने शपथ ली|

प्रो.मनोज पंड्या (प्रभारी, मीडिया) +94-94143-08404,krishnamurty28@gmail.com