देश

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन पर बात करते हुए कहा-वर्तमान स्थिति असमान्य हैं

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन पर बात करते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच रिश्ते मुश्किल रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, “वो हमारे पड़ोसी हैं, बहुत महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं और एक बड़ी अर्थव्यवस्था और ताक़त हैं, लेकिन अंतत: कोई भी संबंध उच्च स्तर पर दोनों पक्षों की कोशिशों का नतीजा होता है, एक-दूसरे के हितों का सम्मान होना चाहिए और हमारे बीच हुए समझौतों का पालन होना चाहिए और हमारे बीच जो सहमति बनी थी उसका पालन होना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “जो सहमति हुई है उससे पीछे हटने से मुश्किलें होती हैं, और जो हमारे बीच समझौता हुआ था, उनसे चीन का पीछे हटना ही मौजूदा रिश्तों के मुश्किल दौर का कारण है. अंत में सीमा की स्थिति ही रिश्तों को तय करती हैं और वर्तमान स्थिति असमान्य हैं.”

भारत और चीन के बीच सीमा पर पिछले कई सालों से तनाव है.लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून 2020 को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद ये इस तरह का पहला मामला है. उस समय 20 भारतीय जवान मारे गए थे और कई घायल हुए थे.

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच नौ दिसंबर 2022 को झड़प हुई. भारतीय सेना ने बीबीसी को बताया था कि नौ दिसंबर को पीएलए के सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में घुसे, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की.

दोनों ही देशों ने कई बार कहा है कि वो तनाव कम करने के लिए लगातार बातचीत करते रहते हैं.