खेल

भारतीय मूल के मुस्लिम खिलाड़ी ने न्यूज़ीलैंड में मचाया धमाल-न्यूज़ीलैंड के लिये पहली बार खेलेगा कोई मुसलमान

नई दिल्ली: भारतीय मूल के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली सीरीज के लिए शामिल किया गया है। एजाज को प्रमुख स्पिनर मिचेल सेंटनर की जगह कीवी टीम में शामिल किया गया है। सेंटनर इस समय घुटने की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि एजाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।पिछले साल घरेलू क्रिकेट में एजाज का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने सेंट्रल स्टेज की तरफ से खेलते हुए 9 मैचों में 21.52 की औसत से 48 विकेट चटकाए थे। एजाज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेंट्रल स्टेज ने प्लंकेट शील्ड खिताब पर कब्जा किया था।न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लारसेन ने कहा कि सैंटनर पूरी तरह से फिट नहीं है। हमनें इस दौरे के लिए दो रिस्ट स्पिनर्स (एस्टल व सोढ़ी) और एक फिंगर स्पिनर को टीम में मौका दिया है।न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वन-डे और टी-20 इंटरनेशनल) के लिए टीम की घोषणा की। वैसे, विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग की भी वापसी हुई है। वहीं मैट हेनरी और हेनरी निकोल्स भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अभी इस दौरे के लिए 13 सदस्य की टीम का चयन हुआ है, बाकी दो खिलाड़ियों का चयन न्यूजीलैंड ए की तरफ से यूएई में खेली जाने वाली सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम इस प्रकार है – केन विलियमसन(कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्यूडल, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, टॉप लैथम, हेनरी निकॉल्स, एजाज पटेल, जीत रावल, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वॉटलिंग, ट्रेंट बोल्ट।