देश

भारतीय ट्रायबल पार्टी भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी, अकेली लड़ेगी चुनाव !वीडियो! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=ZRVc81cId8U

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

सोशल मिडिया पर भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी ने भाजपा से गठबंधन को लेकर नकारा, कंहा हर हाल में बीटीपी नहीं करेगी भाजपा से गठबंधन, अकेली लड़ेगी चुनाव, इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी के सुप्रीमो छोटु भाई वसावा के फोटो को लगाकर भाजपा के साथ गठबंधन करने को लेकर जब बीटीपी सुप्रीमो माननीय छोटू भाई वसावा के नाम पर टीवी स्क्रीन का फोटो लेकर आज दिन भर से मीडिया एवं सोशल मीडिया में भाजपा के साथ गठबंधन करने का मैसेज वह अफवाह है फैलाई वह सरासर गलत है माननीय छोटू भाई वसावा ने कभी भाजपा से गठबंधन नहीं किया है और ना करेंगे क्योंकि उनके सिद्धांत और विचार भाजपा के साथ मेल नहीं खाते उनकी लड़ाई इस मुल्क में दबे कुचले शोषित पीड़ित और पिछड़े वर्ग के लिए हैं जिसमें एसटी एससी ओबीसी और पिछड़ा वर्ग आता है उनके जीवन का आज तक का सफर उनके संवैधानिक अधिकारों और पांचवी छठी अनुसूची, पेसा एक्ट, भील प्रदेश लागू करवाने के लिए तथा वर्तमान समय में उनके साथ हो रहे अन्याय अत्याचार और शोषण के खिलाफ लड़ाई है छोटु भाई वासावा ने हमनें पुछा तो कोरी अफवाह बताया वहीं भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने बताया किबीटीपी सुप्रीम माननीय छोटू भाई वसावा की टीवी फोटो स्क्रीन लेकर गलत समाचार वायरल किया जा रहा है वह सरासर गलत है एकमात्र अफवाह है भाजप के लोगों की सोची समझी साजिश है उनका मुख्य उद्देश्य बीटीपी के बढ़ते जनाधार को डैमेज करना है माननीय छोटू भाई वसावा के विचार व सिद्धांत बाजार से मेल नहीं खाते जिससे गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है

बीटीपी केंद्रीय कार्यालय वाइट हाउस चंदेरिया जिला भरूच गुजरात से राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय महेश भाई वसावा की बाइक