देश

भारतीय ट्रायबल पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक छोटु भाई वसावा का राष्ट्रपति के नाम संदेश संदेश में छिपा दर्द !!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी के राष्ट्रीय संरक्षक छोटु भाई वसावा का राष्ट्रपति के नाम संदेश संदेश में छिपा दर्द, कहा संविधान संरक्षित हो बीटीपी राष्ट्रीय संरक्षक माननीय छोटू भाई वसावा ने 26 नवंबर को सविधान दिवस के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्रोपति मुर्मू से अपील की है की देश में एसटी एससी ओबीसी और पिछड़े तबके के लोगों के लिए आज तक संविधान धरातल पर लागू नहीं हुआ है उसे लागू करावे ताकि पांचवी छठी अनुसूची पेसा एक्ट का अमली करण हो सके और जल जंगल जमीन तथा देश का संविधान संरक्षित हो सके।