खेल

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचे!

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं.

तीन साल बाद बीते वर्ष फ़रवरी में टीम इंडिया में अपनी वापसी के बाद से मोहम्मद सिराज ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस दौरान खेले गए 21 वनडे में 37 विकेट झटके.

इतना ही नहीं पिछले 10 वनडे में सिराज ने प्रति मैच एक से अधिक विकेट भी लिए.

सिराज का यह प्रदर्शन श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए घरेलू वनडे सिरीज़ में भी जारी रहा.

बीते एक महीने के दौरान सिराज ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए तीन वनडे मुक़ाबलों में 9 विकेट लिए वहीं न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले ही वनडे में उन्होंने चार विकेट चटकाए.

https://twitter.com/i/status/1615924822814625793

वनडे में सिराज का शानदार प्रदर्शन उन्हें आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग के टॉप स्पॉट पर ले गया.

हालांकि 729 रेटिंग पॉइंट के साथ वो इस रैंकिंग के शीर्ष पर ज़रूर पहुंच गए हैं लेकिन नंबर-2 पर काबिज़ ऑस्ट्रेलियाई जॉस हेजलवुड के मुक़ाबले उनकी बढ़त महज़ 2 अंकों की है.

वनडे में गेंदबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पर सिराज से पहले बीते वर्ष जसप्रीत बुमराह भी पहुंचे थे.

न्यूज़ीलैंड से वनडे सिरीज़ 3-0 से जीतने और आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया के नंबर-1 बनने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी सिराज की तारीफ़ की.

उन्होंने कहा, उन्होंने वाकई बहुत अच्छा किया है, टीम को उनसे क्या चाहिए वे इसे बखूबी समझते हैं.”

रोहित ने कहा, “नई गेंद लेना, उसे स्विंग करना और शुरुआती विकेट झटकना. फिर मिडिल ओवर्स में भी उन्होंने विकेट निकालने की क्षमता दिखाई है.”

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप- 5 गेंदबाज़

मोहम्मद सिराज (भारत)- 729
जॉस हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)- 727
ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड)- 708
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 665
राशिद ख़ान (अफ़ग़ानिस्तान)- 659

ICC
@ICC

🚨 There’s a new World No.1 in town 🚨

India’s pace sensation has climbed the summit of the @MRFWorldwide ICC Men’s ODI Bowler Rankings 🔥