खेल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान किंग कोहली की आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में टॉप 5 में वापसी, बाबर आज़म पहले स्थान पर!

विरोट कोहली

श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन मैचों में दो शतक जड़ने और 283 रन बनाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में दो स्थान ऊपर पहुंच गए हैं.

बुधवार को जारी वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में वो शीर्ष पांच में फिर से जगह बनाने में क़ामयाब हुए हैं.

कोहली के इस समय 750 प्वॉइंट हैं. रासी वान डेर डूसेन 766 प्वॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर और क्विंटन डी कॉक 759 प्वॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बाबर आज़म

पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म 887 प्वॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं.

न्यूज़ीलैंड के साथ भारत की मौजूदा वनडे सिरीज़ में कोहली के पास अपने रैंक को और सुधारने का मौका है.

कोहली के साथ ही भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.

शुभमन गिल

शुभमन गिल अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी के दम पर 10 स्थान की बढ़त के साथ 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सिरीज़ में सिराज़ सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज़ रहे.

ओडीआई रैंकिंग में वो 15 स्थान फांद कर ओडीआई गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

मोहम्मद सिराज़

मोहम्मद सिराज़ के 685 प्वॉइंट हैं जबकि ट्रेंट बोल्ट 730 प्वॉइंट और हेज़लवुड 727 प्वॉइंट के साथ उनसे आगे हैं.

श्रीलंका के साथ दो मैचों में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार की है.

ओडीआई गेंदबाजों की रैंकिंग में वो सात स्थान की छलांग लगाकर 21वें स्थान पर पुहंच गए हैं.