मध्य प्रदेश राज्य

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की, 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

इस लिस्ट में केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर-एक) सांसद राकेश सिंह और सांसद रीति पाठक के नाम शामिल हैं.

नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, फग्गन सिंह कुलस्ते निवास (एसटी) से और प्रह्लाद सिंह पटेल नरसिंहपुर से चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर-एक) से और सांसद राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम से चुनावी मैदान में होंगे.

इससे पहले 17 अगस्त को बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए पहली सूची जारी की थी. उसमें भी 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी.

बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 230 सदस्यीय विधानसभा में 114 सीटें और बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थीं.

स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में कांग्रेस ने बसपा, सपा और अन्य का साथ लेकर सरकार बनाई थी, जिसका चेहरा कमलनाथ थे, लेकिन यह सरकार महज 15 महीनों में ही गिर गई.