देश

भाजपा वाशिंग मशीन है, 2 महीने से मणिपुर जल रहा है अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां है-ममता बनर्जी

ANI_HindiNews

@AHindinews
भाजपा वाशिंग मशीन है, आपने देखा होगा भाजपा ने महाराष्ट्र में क्या किया। उन्होंने पूरी सरकार खरीद ली है। उन्हें(भाजपा) इतना पैसा कहां से मिलता है? इन पैसों का सोर्स क्या है? इसकी जांच क्यों नहीं हो रही? ED-CBI इसकी जांच क्यों नहीं करती: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

ANI_HindiNews

@AHindinews

ममता बनर्जी आपके लोग गरीब की झोपड़ी में आकर तोड़-फोड़ करते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए। ममता जी यह कौन सा लोकतंत्र है? अगर ऐसा भाजपा शासित किसी राज्य में हुआ होता तो राहुल गांधी, CPI, CPM, नीतिश कुमार तूफान खड़ा कर देते। यह दुर्भाग्यपूर्ण है: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद

ANI_HindiNews

@AHindinews
उत्तर 24 परगना: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पीड़िता सुशिला मंडल के परिवार से भाजपा की 4 सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति मिली।

पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “इनके परिवार ने TMC के लोगों द्वारा बूथ कैप्चर करने का विरोध किया था। इसके बाद TMC के लोगों ने इनका घर तोड़ा, इनके बेटे पर तलवार से हमला किया, इनकी बहु, पति को पीटा।”

ANI_HindiNews

@AHindinews
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने सारे लोग मारे गए। 19 लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें 2 लाख मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी। इनमें TMC के भी 10 लोग शामिल हैं। हम किसी पार्टी के रंग देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे, जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा और नौकरी दी जाएगी: पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

ANI_HindiNews

@AHindinews
2 महीने से मणिपुर जल रहा है अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां है? जब असम NRC को लेकर जल रहा था ये टीम कहां थी? यह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां होती है जब उत्तर प्रदेश में 67% सीटों पर मतदान नहीं होते हैं? रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तब कहां थी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी? यहां(पश्चिम बंगाल में) 2 साल के अंदर इतनी टीमों और आयोगों ने बंगाल का दौरा किया, करीब 154 टीमें बंगाल का दौरा कर चुकी हैं। यह BJP प्रोटेक्शन कमिटी है न कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी: CM ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल

ANI_HindiNews

@AHindinews
71,000 बूथों पर चुनाव हुए, घटना कितने इलाकों में हुई? लगभग 60 बूथों में गड़बड़ी की गई, कहीं पर बैलेट बॉक्स में पानी भी डाला गया। मुझे पता है यह सीपीएम कार्यकर्ता ने किया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया। केंद्रीय बल भेजा गया और हमने उसे स्वीकार किया: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

ANI_HindiNews

@AHindinews
पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं। यह चुनाव बैलेट बॉक्स के द्वारा होते हैं, यहां जो प्रीसाइडिंग ऑफिसर-काउंटिंग एजेंट होते हैं इन्हें पहले से ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन इसके लिए भी हम ज़िम्मेदार हैं विपक्ष नहीं? तृणमूल कांग्रेस के कई सीटों पर मतदान नहीं हो पाए लेकिन इसके लिए हमने हमारे कार्यकर्ताओं-नेताओं को किसी प्रकार का विरोध या प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए। विधानसभा के चुनाव सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए थे। यह चुनाव भी सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए: पंचायत चुनाव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी