देश

भाजपा ने ‘पापंजी’ का चेहरा मोदी से मिलता जुलता होने का लगाया आरोप

कोच्चि, 29 दिसंबर (भाषा) प्रत्येक वर्ष नये साल के मौके पर बंदरगाह शहर कोच्चि में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव ‘कोचीन कार्निवल’ के आयोजक बुधवार को उस ‘पापंजी’ के चेहरे को फिर से बनाने पर सहमत हो गए जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से मिलता-जुलता है। ‘पापंजी’ एक बूढ़े व्यक्ति का विशाल पुतला होता है।.

फोर्ट कोच्चि के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस मैदान पर विरोध प्रदर्शन किया जहां ‘पापंजी’ का ढांचा बनाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर ‘पापंजी’ की तस्वीर यह कहते हुए साझा की गई कि यह प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे से मिलती-जुलती है।.