देश

भाजपा नेता की दंबगाई, बक़ाया वसूली करने गए सहायक अभियंता को पीटा : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
लोकेशन बांसवाड़ा
भाजपा नेता की दंबगाई बकाया वसूली करने गए सहायक अभियंता को पीटा

बांसवाड़ा। शहर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से चलाए जा रहे बकाया वसूली अभियान के अंतर्गत वसूली के लिए गए एक सहायक अभियंता से मारपीट की गई। इसे लेकर राजतालाब थाने में राजकार्य में बाधा के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है।
सहायक अभियंता हरिशंकर मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि वह अभियान के तहत बांसवाड़ा शहर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में गए थे। वहां पहुंचने पर भाजपा नेता विकेश मेहता ने उसने मारपीट करना शुरू कर दिया। कपड़े फाड़ दिए और जबरन अपने घर के भीतर ले जाने लगा। मारपीट से मीणा के चेहरे पर भी चोट आई। घटना के बाद मीणा सीधे राजतालाब थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज कराया। विकेश मेहता बीजेपी पार्टी के सदस्य हैं। इससे पहले मेहता कांग्रेस में प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट भी रहे हैं।