देश

भाजपा खेड़ा धरती मंडल छोटी सरवा की कार्य समिति की बैठक संपन्न : #बांसवाड़ा #राजस्थान से #धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
9783421590
लोकेशन छोटी सरवा
भाजपा खेड़ा धरती मंडल छोटी सरवा की कार्य समिति की बैठक संपन्न

No description available.

*भारतीय जनता पार्टी खेड़ा धरती मंडल में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित की गई मंडल कार्य समिति कि बैठक फूला महाराज के सभा भवन पर हुई।इस कार्यसमिति मण्डल प्रभारी मुख्य अतिथि मुकेश जी रावत विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर एवं राकेश वडखीया कि अध्यक्षता में संपन्न हुई।

No description available.

मंडल प्रभारी मुकेश जी रावत ने बताया कि हमें प्रत्येक बूथ पर घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाने है और हर बुथ स्तर पर अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाने है पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने केंद्र एवं राज्य सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।

No description available.

बैठक में मंडल महामंत्री एडवोकेट तोल सिंह हटीला अमर सिंह निनामा पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीश जी आर्य जिला प्रतिनिधी राहुल झाला, जयसिंह गहलोत St. मोर्चा के अध्यक्ष रेवन अड युवा मोर्चा के कल्लू भाई निनामा जनपद सादर भाई भुरिया, कलावती जोड़ियां सरपंच लक्ष्मण डिंडोर गवजी भाई चारेल बहादुर निनामा भूरसिंह खराड़ी, मानसिंह डाबी, सोहन देवदा, शांतिलाल कटारा, पूर्व सरपंच देवीसिंह कटारा भानजी भाई, डिण्डोर वरसिंह डामोर, भवर कटारा तेजिया भाई डाबी दिनेश झोड़ियों, बारु भाई परमार, नारजी भाई मुनिया, चतर सिंह, जीवन लाल, निनामा दिलीप डिंडोर  आदि कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे*।

आभार तोल सिंह हटीला ने किया

No description available.