देश

भाजपा के नफ़रती नेता मिथुन चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुक़दमा दर्ज : video

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। 27 अक्तूबर को उतर 24 परगना जिले में हुए भाजपा के एक कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि हमें ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे, मार, तेरे पास कितनी गोलियां हैं। हम 2026 में पश्चिम बंगाल का मसनद (सिंहासन) लेकर रहेंगे। मामले में शिकायत के बाद बिधाननगर दक्षिण थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 27 अक्तूबर को सॉल्ट लेक क्षेत्र के ईजेसीसी में मिथुन चक्रवर्ती ने विवादित बयान दिया था। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।


मिथुन चक्रवर्ती को इसी साल फिल्म क्षेत्र के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने 27 अक्तूबर के कार्यक्रम में कहा था कि 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल का मसनद (सिंहासन) भाजपा का होगा। इसके लिए हमें ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो सामने से लड़े। ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे, मार, तेरे पास कितनी गोलियां हैं। हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी करेंगे।

उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद हुमायूं कबीर की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा था कि किसी को भी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का मतदान से दूर रखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता करारा जवाब देंगे।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुकदमे को बदले की राजनीति का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि उनके भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं है। ये कुछ और नहीं बल्कि पुलिस को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर डराने की कोशिशें हैं।