देश

भरतपुर : सैदपुरा को उप-तहसील बनाने की सैदपुरा सरपंच हरप्रसाद कुशवाह ने उठाई मांग : सोहनसिंह योगी की रिपोर्ट

सैदपुरा को उपतहसील बनाने की सैदपुरा सरपंच हरप्रसाद कुशवाह ने उठाई मांग,

जल्दी ही बनेगी सैदपुरा उपतहसील बोले विधायक जोगिंदर सिंह अवाना।

रुदावल, भरतपुर।

रिपोर्ट सोहनसिंह योगी

राज्यसरकार की विशेष योजना के तहत चयनित परिवारों की महिलाओं के लिए गांव खंडवा व सैदपुरा में निर्धूम चूल्हों का वितरण किया गया। चूल्हों का यह वितरण देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदरसिंह अवाना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस दौरान वहां काफी भीडभाड रही,इस अवसर पर वहां की महिला सरपंच सुमन हरप्रसाद कुशवाह, पूर्व सरपंच हरप्रसाद कुशवाह व छीतरीया सिंह एवं वार्ड पंच विक्की सिंह विजयभान, युवा समाज सेवी हंसराम गुर्जर, एवं पत्रकार संजय चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिनका साफे व फूलमाला पहनाकर स्वागत व सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का चांदी का मुकुट पहनाकर भी सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच हरप्रसाद कुशवाह ने ग्रामपंचायत सैदपुरा को उपतहसील का दर्जा दिलाए जाने की भी मांग की। जिस पर बोर्ड अध्यक्ष ने उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया एवं कहा शीघ्र ही इसको लेकर जनता को खुसखबरी मिलने बाली है।