लंपी स्किन बीमारी से पीड़ित गायों को ऋषि जाट चारा खिला लगातार गायों का उपचार कर रहे हैं
भरतपुर (हरीश पाठक) लंपी स्किन बीमारी से पीड़ित गायों के बचाव के लिए कोरोना वॉरियर्स ऋषि जाट एवं बॉक्सर रामू जाट ने डॉक्टरों से परामर्श लेकर लगातार उनका उपचार कर उनके लिए चारे की व्यवस्था स्वयं के खर्च पर कर रहे हैं। ऋषि जाट ने 25 सदस्यों की टीम बनाई है जो दिन भर पीड़ित गायों की सेवा कर रहे हैं।
ऋषि जाट ने कहा कहीं भी कोई गाय लंपी स्किन बीमारी से पीड़ित हो तो आप मुझे हमारे हेल्पलाइन नंबर 7740885668 पर कॉल कर सूचित करें,हमारी टीम तत्काल प्रभाव से वहां पहुंचकर उनका इलाज व चारे की व्यवस्था करेगी। ऋषि जाट ने 25 सदस्यों की टीम गायों की सेवा के लिए राज्य व केंद्र सरकार,गौसंगठनों आदि की लापरवाही को देखते हुए गठित की है।
इससे पहले भी ऋषि जाट ने कोरोना समय में कोरोना की वैक्सीन का मानव परीक्षण करवाया व निशुल्क रक्त के लिए टीम गठित की थी। जिस टीम ने कोरोना समय में हजारों लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई और जो कि अभी भी कार्यरत है।
ऋषि ने शहर की विभिन्न गौशालाओं में गायों की दुर्दशा देखी जहां गाय लंपी स्किन बीमारी से तड़प रही हैं।उनको स्वयं के खर्च पर चारा व इलाज मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा लाखों रुपए का गौ माता के नाम से बिजनेस करने वाले आज मौन हैं,वहीं केंद्र व राज्य सरकार जो कि गौ माता के नाम पर वोट लेती हैं आज सही मायने में उनके बचाव के कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
ऋषि जाट ने कहा केंद्र और राज्य सरकारें एक-दूसरे पर इस बीमारी को लेकर छींटाकशी करने की वजह, मिल कर गौ माता की सेवा करें एवं सही इलाज एवं शत प्रतिशत कारगर वैक्सीन तत्काल प्रभाव से मुहैया कराई जाए।