देश

भरतपुर : बाणगंगा नदी के किनारे बनी पोखर की पाल टूट गई, जिसमें सात बच्चे डूब गए हैं, सात बच्चों की मौत!

भरतपुर। भरतपुर के बयान में गांव फरसों के पास बाणगंगा नदी के किनारे बनी पोखर की पाल टूट गई, जिसमें सात बच्चे डूब गए हैं, 8 बच्चे पानी में बहे थे। जिसमें से सात बच्चों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के चलते पानी का जलस्तर बढ़ चुका था, बच्चे जल बहाव देखने के लिए पल पर पहुंचे थे और पाल टूट गई।