उत्तर प्रदेश राज्य

भदोही : लक्ष्मी के अपहरण एवं हत्या को लेकर किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने कहा…..

भदोही के याकूबपुर में लक्ष्मी विश्वकर्मा के अपहरण एवं हत्या को लेकर देवदूत विश्वकर्मा सेना ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आवाज बुलंद की।

किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक को पत्रक दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि अगर जल्द गिरफ्तारी न की गई तो आंदोलन करेंगे।

किन्रर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने कहा कि 24 नवंबर को लक्ष्मी विश्वकर्मा का अपहरण होता है। उसके बाद हत्या कर 29 नवंबर को उसका शव मिलता है। करीब दो महीने होने को हैं, लेकिन अभी तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

एसपी को पत्रक देकर आरोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ ही कृषि भूमि का पट्टा दिया जाए, जिससे परिवार अपना जीवकोपार्जन चला सके।

एसपी से मांग किया कि प्राथमिकता से आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए अन्यथा संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। मौके पर आशीष विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, संजीत विश्वकर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा, आचार्य शिवप्रसाद विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद रहे।

अलग-अलग जिले में हाउस अरेस्ट हुए संगठन के लोग
लक्ष्मी हत्याकांड को लेकर संगठन ने गुरुवार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसको देखते हुए देवदूत विश्वकर्मा सेना के राष्ट्रीय राजेश विश्वकर्मा को जौनपुर समेत भदोही जिलाध्यक्ष करन विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, महेन्द्र प्रताप विश्वकर्मा को भदोही विश्वकर्मा मित्र के राष्ट्रीय भरत शर्मा को जौनपुर में हाउस अरेस्ट किया गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ने पुलिस के इस कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे जितना भी दमनात्मक कार्रवाई कर लें, न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।