दुनिया

ब्रिटेन के सैकड़ों पुलिस कर्मियों को यौन शोषण के कारण निकाला जाएगा : रिपोर्ट

ब्रिटेन के सैकड़ों पुलिस कर्मियों को यौन शोषण के कारण निकाला जा रहा है।

ब्रिटेन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि यौन शोषण के कारण पुलिस विभाग से सैकड़ों पुलिसकर्मियों को निकाला जाएगा।

रोएटर्ज़ ने लंदन के पुलिस प्रमुख के हवाले से बताया है कि उन्होने मंगलवार को यह बात कही है। मार्क राॅली ने कहा कि यौन शोषण के मुद्दे को लेकर 1000 से अधिक केसों को लेकर ब्रिटेन पुलिस के लगभग 800 अधिकारियों की जांच चल रही है।

इससे पहले यौन शोषण को लेकर ब्रिटेन की पुलिस की काफ़ी बदनामी हो चुकी है। लंदन पुलिस पहले ही बुरी तरह विश्वास खो चुकी है क्योंकि उसकी आपराधिक गतिविधियों के अनेक मामले लगातार प्रकाश में आए हैं।

अभी कल ही ब्रिटेन के एक पुलिस अफ़सर ने यह बात मानी कि बीस साल के कार्यकाल में उसने 24 बलात्कार किए। लंदन पुलिस के अनुसार डेविड कारेक नाम के अफ़सर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 24 महिलाओं का बलात्कार किया। ब्रिटेन के इस पुलिस अधिकारी ने महिलाओं को शिकायत न करने के लिए डराया भी था।

लंदन पुलिस के अधिकारी मार्क रोली ने एक बयान में बताया कि इस अपराधी अफ़सर ने महिलाओं के साथ बेहद घिनौना बर्ताव किया उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर खेद है कि पुलिस अधिकारी को जैसा होना चाहिए वह वैसा नहीं था।