ब्रिटेन के शाही घराने की बहू रहीं और दुनिया की सबसे खूबसूरत प्रिंसेस में से एक कही जाने वाली दिवंगत राजकुमारी डायना की जिंदगी रहस्यों से भरी रही। उन्होंने प्रिंस चार्ल्स से शादी रचाई, लेकिन यह शादी कुछ ही वर्ष टिकी इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। नेटफ्लिक्स के शो ‘द क्राउन’ के पांचवें सीजन में डायना की जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें शेयर की गई हैं। हालांकि, एक राज इसमें नहीं दिखाया गया और वह राज यह है कि प्रिंसेस डायना इस्लाम धर्म अपनाना चाहती थीं। इस बारे में हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने खुलकर बात की हैं, साथ ही उन्होंने इस सीन को काटने की वजह भी बताई है।
elizabeth debicki is so real for granting princess diana permission to posses her body for #TheCrown season 5 https://t.co/ndSYUuQzIB
— s. (@tedsbecca) November 9, 2022
नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो ‘द क्राउन’ का सीजन 5 फैंस का दिल जीतता दिख रहा है। इसकी कहानी प्रिंसेस डायना के जीवन को करीब से दिखाती है। बता दें कि ‘द क्राउन’ में प्रिंसेस डायना का रोल हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी ने अदा किया है। वहीं हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान के किरदार को पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने निभाया है। एक मीडिया बातचीत में पाकिस्तानी एक्टर ने सीरीज को लेकर तमाम बातें साझा की हैं। उन्होंने इस शो के एक अहम सीन को काटे जाने की वजह भी स्पष्ट की है।
⠀⠀
⠀⠀ ⠀⠀ 𝐋𝐚𝐝𝐲 𝐃𝐢𝐚𝐧𝐚 𝐒𝐩𝐞𝐧𝐜𝐞𝐫
⠀ pᥐincᦸ᥍᥍ ᧑f wᥲlᦸ᥍
✩ mother
✩ queen of hearts#thecrownrp #thecrown #freerol pic.twitter.com/9LgFYPst84— Princess Diana (@LADY0FHEARTS) November 29, 2022
एक मीडिया बातचीत के दौरान हुमायूं सईद से पूछा गया था कि क्या ‘द क्राउन’ में उनके सभी सीन दिखाए गए हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘एक महत्वपूर्ण सीन को काट दिया था। इस सीन में प्रिंसेस डायना ने हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान से कहा था कि वो इस्लाम कुबूल करना चाहती हैं। डॉक्टर हसनत खान और प्रिंसेस डायना के बीच हुई इस बातचीत को सीरीज में नहीं दिखाया गया है।
‘द क्राउन’ में हार्ट सर्जन का रोल अदा करने वाले हुमायूं सईद का कहना है कि यह सीन 9वें एपिसोड का था। इस एपिसोड की अवधि ज्यादा हो गई थी, इसलिए इस सीन को हटा दिया गया। हुमायूं सईद का कहना है कि ये सीन उनके फेवरेट सीन्स में से एक था, क्योंकि डायना ने अपने प्यार के लिये इस्लाम धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी। बता दें कि ‘द क्राउन’ का 5वां सीजन 9 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है।