दुनिया

ब्रिटेन और इटली ने की लेबनान की आर्थिक मदद, इराक ने इस्राइल के सैन्य अड्डे पर दागे ड्रोन : रिपोर्ट

इस्राइल ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने जुमे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित किया। वहीं इस्राइल के हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री लेबनान की राजधानी बेरूत पहुंचे हैं। इस्राइली सेना ने दावा किया कि बेरूत में हुए हमले में हिजबुल्ला के संचार प्रभाग के प्रमुख मोहम्मद राशिद स्काफी की मौत हो गई।

इराक ने इस्राइल के सैन्य अड्डे पर दागे दो ड्रोन
इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि इराक की ओर से इस्राइल के सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमला किया गया। इसमें दो इस्राइली सैनिकों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक सैनिक घायल हुए। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक आईडीएफ ने बताया कि हमले में गोलानी ब्रिगेड की 13वीं बटालियन में सिग्नल ऑफिसर कैडेट सार्जेंट डैनियल अवीव हैम सोफर और गोलानी ब्रिगेड की 13वीं बटालियन के आईटी विशेषज्ञ कॉर्पोरल ताल ड्रोर की मौत हो गई। आईडीएफ ने बताया कि जांच में सामने आया कि हमले में इराक से दो विस्फोटकों से लदे ड्रोन लॉन्च किए गए थे। इनमें से एक को हवाई सुरक्षा ने मार गिराया और दूसरे ने उत्तरी गोलान हाइट्स में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया। हमले में दो शहीद सैनिकों के अलावा 24 अन्य घायल भी हुए। जिनमें दो गंभीर रूप से एक सामान्य और 21 मामूली रूप से घायल हैं।

ब्रिटेन और इटली ने की लेबनान की आर्थिक मदद
मानवीय संकट से जूझ रहे लेबनान की मदद के लिए ब्रिटेन और इटली ने हाथ बढ़ाए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक ब्रिटेन ने लेबनान में मानवीय सहायता के लिए 10 मिलियन पाउंड की अतिरिक्त सहायता दी है। वहीं इटली ने लेबनान को 17 मिलियन यूरो की मदद की है।

इस्राइल ने हमला किया तो उसके ऊर्जा और गैस क्षेत्रों को बनाएंगे निशाना: ईरानी डिप्टी कमांडर
इस्राइल के संभावित हमलों को लेकर ईरान डिप्टी कमांडर ने धमकी दी है। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक ईरान के डिप्टी कमांडर अली फदावी ने कहा कि अगर इस्नाइल ने ईरान पर हमला किया तो वह इस्राइल के ऊर्जा और गैस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाएगा। हम उनके सभी ऊर्जा स्रोतों, प्रतिष्ठानों, सभी रिफाइनरियों और गैस क्षेत्रों को निशाना बनाएंगे।