दुनिया

ब्रिटेन अब पहले जैसी विकसित महाशक्ति नहीं रहा है : ब्रिटेन के एक मंत्री

ब्रिटेन के एक मंत्री यह बात स्वीकार की है कि उनका देश अब विकसित महाशक्ति नहीं रह गया है।

ब्रिटेन के डेवलपमेंट मिनिस्टर एंड्रयू माइकल कहते हैं कि ब्रिटेन अब पहले जैसी विकसित महाशक्ति नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी सहायता के लिए अब हमारे पास पिछली सरकारों की भांति अधिक आर्थिक स्रोत बाक़ी नहीं रहे हैं।

ब्रिटेन के इस मंत्री का कहना था कि अपनी आर्थिक समस्याओं के कारण हमको विदेशी सहायता के बजट में 30 प्रतिशत की कमी करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कुछ देशों के शरणार्थियों की मेज़बानी के कारण हमारे मंत्रालय के बजट को कम किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण अब लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का प्रबंध करना भी मुश्किल होता जा रहा है। ब्रिटेन में करीब आधे परिवार रोजाना खाने में कटौती कर रहे हैं।

ब्रिटेन में ऊर्जा मूल्य में वृद्धि के कारण आर्थिक संकट अधिक बढ़ा है। रूस और यूक्रेन के बीच होने वाले युद्ध के कारण गैस और पेट्रोलियम की आपूर्ति प्रभावित हुई है, साथ ही बिजली की दरें भी बढ़ गई हैं। ऊर्जा मूल्य बढ़ने से ब्रिटेन में विभिन्न वस्तुओं के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में आर्थिक और ऊर्जा संकट के कारण इस साल सर्दी में लाखों लोग अपने घरों को पर्याप्त गर्म रखने में असमर्थ रहेंगे।