विशेष

“ब्रह्मराष्ट्र एकम” : श्री राम राज्य मिशन के बढ़ते कदम

Kshatriya Rajendra Singh Naruka
=============
श्री राम राज्य मिशन के बढ़ते कदम :-
मिशन महारथी राजऋषि कुंवर राजेन्द्रसिंह नरुका “राष्ट्रीय सनातन अधिवेशन” हरिद्वार में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किये गए है ।
श्री राम राज्य मिशन द्वारा सनातन धर्म की रक्षार्थ अभियान के तहत राजऋषि कुंवर राजेन्द्रसिंह नरुका द्वारा देशभर के विभिन्न भागों में दिए वक्तव्यों का प्रभाव अब नजर आने लगा है | पिछले दिनों देशभर में कई बड़े धार्मिक कार्यक्रमों को संबोधित करने के बाद अब मिशन महारथी राजऋषि कुंवर राजेन्द्रसिंह नरुका को “ब्रह्मराष्ट्र एकम” नामक सनातनी संस्था द्वारा 12 फरवरी को हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे “राष्ट्रीय सनातन अधिवेशन द्वितीय” में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है |


आपको बता दें श्री राम राज्य मिशन ने देशभर में “गीता सन्देश महायज्ञ” अभियान शुरू कर रखा है, इस अभियान से अब देश के कई साधू संत और संस्थाएं जुड़ रही है | यदि आप भी श्री राम राज्य मिशन से जुड़ना चाहते हैं तो फेसबुक पर Shree Ram Rajya Mission पेज को फ़ॉलो कर जुड़ सकते हैं |