दुनिया

बोखलाए इसराइल ने सीरिया में कई ठिकानों पर हवाई हमला किया

इस्राईल ने सीरिया के कुछ अहम सैन्य ठिकानों पर मीसाइल हमले किए हैं।

सीरिया के सरकारी मीडिया ने देश के दक्षिण में कुछ सैन्य ठिकानों पर ज़ायोनी शासन के हवाई हमले की सूचना दी है।

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक सीरियाई सैन्य सूत्र ने बताया कि पिछली रात 10 बजकर 50 मिनट पर ज़ायोनी शासन ने लेबनान की बालाबक सीमाओं से सीरिया के दक्षिणी क्षेत्र में कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

इस सूत्र का कहना था कि इस हमले से केवल माली नुक़सान पहुंचा है।

दूसरी ओर अल-मयादीन चैनल के वार मीडिया सूत्रों ने बताया है कि पूर्वी सीरिया में दैरिज़्ज़ूर शहर का पूर्वी मोर्चा, हवाई हमले के ज़रिए चार मिसाइलों का निशाना बना।

इन सूत्रों ने कहा कि इस हमले में दैरिज़्ज़ूर शहर के उपनगरों में पोर्ट सईद और हराबिश इलाक़े से हमला किया गया था और हमले के बाद इलाक़े से घना धुंआ उठते हुए देखा गया।

सीरिया के सूत्रों ने बताया कि इन मिसाइल हमलों में एक बेकरी और कई खाली गोदामों को निशाना बनाया गया।