नई दिल्ली: हमेशा चर्चाओं में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान के बारे में खबर आरही है कि उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है,मुबंई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को गिरफ्तार किया है। एजाज को सोमवार रात होटल बेलापुर से गिरफ्तार किया गया। एजाज खान के पास प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। उन्हें मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
बता दें एजाज खान कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं। वो बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आए थे। एजाज खान बिग बॉस के सबसे विवादित कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं। उन्हें अली के साथ मारपीट करने के आरोप में घर से निकाल दिया गया था। कुछ हिंदी और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
Mumbai: Actor Ajaz Khan arrested from a hotel in Belapur* by Anti-Narcotics Cell of the Mumbai police last night, in possession of banned narcotic substance (8 ecstasy tablets); he will be produced before a court today. #Maharashtra https://t.co/4U5PlDUvCO
— ANI (@ANI) October 23, 2018
एजाज ने रक्त चरित्र, नायक जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। टीवी सीरियल की बात करें तो एजाज ‘फियर फैक्टर’, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे फेमस शो में नजर आ चुके हैं।
एजज खान पर एक मॉडल को अश्लील मैसेज और फोटो भेजने का आरोप लग चुका है। मॉडल ने एजाज खान पर आरोप लगाया था कि एजाज ने उसे आपत्तिजनक फोटो भेजी थी। साथ ही मॉडल ने अश्लील मैसेज भेजने का भी आरोप लगाया था।