मध्य प्रदेश राज्य

बैकुंठपुर में उप तहसील का लोकार्पण सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह द्वारा किया गया : माखन सिंह पटेल की रिपोर्ट

Makhan Singh Patel
=============
*बैकुंठपुर में हुआ उप तहसील का लोकार्पण*
*बैकुंठपुर को बनाना है विकास का सिरमौर : दिव्यराज*
*बैकुंठपुर न्यूज़ एजेन्सी*

बैकुंठपुर नगर परिषद में बरौं चौराहा के समीप सामुदायिक भवन में उप तहसील का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह द्वारा किया गया जहाँ लोकार्पण कार्यक्रम में सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री अरुण गुप्ता और किशन शुक्ला के नेत्रत्व में भव्य बाइक रैली निकाली गई वही बाइक रैली को लेकर विधायक जी ने समस्त युवाओ एवं आम नागरिकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की गई बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना तीरथ गुप्ता विशिष्ट अतिथि सीएमओ निधि सिंह गोकुल प्रसाद गुप्ता नायब तहसीलदार राजकुमार मिश्रा बैकुंठपुर थाना प्रभारी के जिला उपाध्यक्ष कुंवर पुष्पेंद्र सिंह नगर परिषद अधिकारी वंशराज सिंह और कर्मचारी नगर के जनता जनार्दन नागरिक गण मौजूद रहे साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा प्रभावी योजना हितग्राही लाभ वितरण का कार्यक्रम रॉयल मैरिज गार्डन में शुभारंभ किया गया जिसमें भाजपा के युवा कार्यकर्ता दीपू सिंह द्वारा सिरमौर क्षेत्र में संपूर्ण विकास कार्यों को लेकर अपने वक्तव्य से उद्बोधन किया वही मीसाबंदी गोकुल प्रसाद गुप्ता ने लोगों को याद दिलाया कि मैं अपने समाजिक कार्य को लेकर सदैव बैकुंठपुर विकास के लिए कॉलेज उप तहसील और अस्पताल के लिए प्रयासरत रहे नगर में छोटी भी आम सभा हो उस पर अपनी बात रखते थे जो आज इस लक्ष्य तक पहुँचा है उप तहसील का लोकार्पण हम सब लोगों के लिए खुशी के पल हैं उन्होंने बताया कि 30 वर्षों जनता की मांग पर आज कामयाबी की मुहर लग गई रविराज विश्वकर्मा द्वारा मुख्यमंत्री के योजनायें बेटियों के प्रति चलाई गई योजना प्रदेश के लिए कल्याण कारी बताया उन्होंने कहा कि आज हर गांव की बेटियां नर्स की ट्रेनिंग कर रही है जो बेटियों के लिए एक अच्छा विकास रूपी संकेत है सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह द्वारा बैकुंठपुर क्षेत्र वासियों को दिवाली और धनतेरस में उपहार के तौर उप तहसील का लोकार्पण कर लोगों को बधाइयां दी और उन्होंने कहा यह एक बैकुंठपुर के लिए ऐतिहासिक दिन है उन्होंने यह भी कहा बैकुंठपुर कॉलेज और उप तहसील भवन निर्माण के लिए जमीन पटवारी और तहसीलदार सुनिश्चित करें उन्होंने उप तहसील भवन निर्माण को 10 लाख राशि स्वीकृति भाषण के माध्यम से घोषणा की उप तहसील बनाने के लिए उन्होंने ने कहा जनता के माध्यम से सिरमौर क्षेत्र में हो रहे कांग्रेस के प्रति धरना प्रदर्शन को लेकर सिरमौर विधायक युवराज युवराज सिंह द्वारा मुद्दे हीन बताया उन्होंने कहा कांग्रेस को कहां की अब कांग्रेस गली और मोहल्लों की रास्ते को लेकर अनशन कर रही राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर प्रधानमंत्री सड़क सिरमौर क्षेत्र में अब्बल है बैकुंठपुर नगर के पात्र हितग्राहियों को प्रदेश के जन कल्याणकारी योजना द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ता नगर परिषद के पार्षद गण विजय सोनी उपाध्यक्ष बृजेंद्र भुजवा पार्षद गण बृजलाल कुशवाहा रमा ओम प्रकाश गुप्ता बृजेश बरेठा तारावती मनोज वंशकार रीता अमित सोनी अंकिता अरुण गुप्ता रेनू संतोष सिंह रजनी रविंद्र गुप्ता तस्लीम खान वीरेंद्र सोनी रजिया बेगम कमल कुमारी और वार्ड के जन नागरिक गणों से लेकर सिरमौर क्षेत्र व बैकुंठपुर अंचल से लेकर नगर के गणमान्य नागरिक एवं नगर परिषद के उपयंत्री श्री रमेश तिवारी वीरेंद्र विक्रम सिंह अजय कुमार केवट अंकुर दिक्षित रविनंदन सिंह परिहार कमलनयन मिश्रा भैयालाल साकेत धीरेंद्र कुशवाहा विवेक व पुलिस बल उपस्थित रहे