कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,
बेणेश्वरधाम पर वायरल विडीयो को लेकर कुशलगढ़ भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा कुशलगढ़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम भेजा ज्ञापन
कुशलगढ़
दिनांक 1/2/2023 भील प्रदेश के ऐतिहासिक धाम बेणेश्वर में हमारे आदिवासियों के रीति रिवाज अनुसार मन्नारे मन्नारी की फुल व हस्तियां विसर्जन कार्यक्रम करने जाते हैं वहां पर ब्राह्मण द्वारा फुल व हस्तियां विसर्जन के लिए आए लोगों से निम्न प्रकार राशि वसूलते हुए दिनेश जी खन्ना ने मौके पर जाकर बातचीत की तो ब्राह्मण पंडित द्वारा बहस और आप मर्यादित टिप्पणी की गई हमारा समाज इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करता है छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मुनिया व छात्र संघ महासचिव विकेश कटारा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया इस मौके पर मौजूद बीपीवीएम के पूर्व जिला संयोजक राजेंद्र अमलियार, मनोहर कामोल, बीपीवीएम विधानसभा संयोजक देवचंद मईडा,तहसील प्रतिनिधि विशवनाथ मईडा, बीपीएमएम ब्लॉक अध्यक्ष नरेश डामोर, उपाध्यक्ष प्रीतेश डामोर, विनोद जी, अनिल रावत, महिपाल डामोर, रमेश कटारा, और कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।