पहलवानों की ओर से कुश्ती संघ अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अध्यक्ष ने बेवजह उनका व दीपेंद्र का नाम पूरे मामले में घसीटने की कोशिश की है। इस बारे में वकीलों से सलाह लेकर कुश्ती संघ अध्यक्ष पर मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।
यह कहना है पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। वे रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने रोहतक में कई सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की।
ANI_HindiNews
@AHindinews
निष्पक्ष जांच के लिए संदीप सिंह को इस्तीफा देना चाहिए। हमारी बेटियां बैठी हैं और बेटियों का सम्मान करना सबका फर्ज़ है। जिस प्रकार से WFI के अध्यक्ष ने एक बात कही और मेरा भी नाम लिया है, मैं इसमें मानहानी डालने की तैयारी कर रहा हूं: कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा, रोहतक, हरियाणा
पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कहा,जिस प्रकार से WFI के अध्यक्ष ने एक बात कही और मेरा और दीपेंद्र हुड्डा का भी नाम लिया,मैं इसमें मानहानि डालने की तैयारी कर रहा हूं,अपने वकीलों से राय लेकर, वहीं मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोपों को लेकर कहा निष्पक्ष जांच के लिए को इस्तीफा देना चाहिए। pic.twitter.com/p6cuIuSKny
— Atul Kumar Yadav 🇮🇳 (@Atullive01) January 22, 2023