देश

बेजुबानों के साथ की गई हैवानियत

बीकानेर।शहर के कोटगेट थाना इलाके के धोबी तलाई में बेजुवानों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक मोहल्ले में बैठे कुत्तों को बेहरमी से पीट रहे हैं। बेरहमी से पिटाई में एक कुत्ते का पैर टूट गया तो वहीं दूसरे का जबड़ा बुरी तरह से टूट गया। उसके मुंह से लगातार खून गिरने लगा।

बेजुबानों के साथ की गई हैवानियत का यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान मोहल्ले वालों ने इन युवकों को टोका तो उन्हें भी भला बुरा कहा गया। इस घटना को देखकर लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेजुवानों पर क्रूरता यह मामला कोटगेट थाना इलाके के धोबी तलाई की गली नं 19 का बताया जा रहा है। यह घटना कल देर की बताई जा रही है। जिसका वीडियो एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद किसी ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में दो कुत्ते एक दरवाजे के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं। तभी अचानक कुछ युवक लाठी लेकर आए और इन बेजुबानों को अमानवीय तरीके से पीटना शुरू कर दिया।

वायरल वीडियो में मोहल्ले वालों युवकों को रोका भी लेकिन ये युवक इन कुत्तों की बेरहमी से पिटाई करते हुए मोहल्ले वालों को ही धमकाते रहे। वायरल वीडियो में कुत्ता इतना घायल हो जाता है कि वह अपनी जगह से उठ भी नहीं पाया। हमले में कुत्ते का पैर और जबड़ा टूट गया। उसके मुंह से ढेर सारा खून बहता दिखाई दे रहा है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर जीव प्रेमी इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।