देश

बेगूसराय…अपराधी मोटसाइकिल पर सवार थे, उन्होंने 30 किलोमीटर के सफ़र में जो भी मिला उसे गोली मारते गए : वीडियो

बिहार राज्य के बेगूसराय इलाक़े में एक सनसनीख़ेज़ घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि अपराधी बाइक पर सवार थे और रास्ते पर लोगों को गोली मारते चले गए जिसके नतीजे में कम से कम 11 की मौत हो गई।

ज़िला पुलिस का कहना है कि दो अज्ञात अपराधी मोटसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने 30 किलोमीटर के सफर में जो भी मिला उसे गोली मारते गए। गोलीबारी की यह घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे बछवाड़ा से शुरू हुई, दूसरी घटना फुलवरिया में हुई, जहाँ हाजीपुर पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

दोनों अज्ञात अभियुक्तों ने कुल 11 लोगों को गोली मारी है, जिनमें से एक की मौत हुई है, बीजेपी ने इस घटना के विरोध में बेगूसराय बंद का आह्वान किया है।

पुलिस का कहना है कि अपराधी समस्तीपुर की ओर से बेगूसराय ज़िले के बछवाड़ा में पहुँचे थे, इसके बाद ये मुज़फ़्फ़रपुर-बेगूसराय एनएच पर आगे बढ़ गए। लोगों को लगा कि आपसी दुश्मनी के कारण गोली मार रहे हैं लेकिन शाम छह बजे तक ऐसा होता रहा।

अब तक यह नहीं पता चल सका कि अपराधियों ने किस वजह से यह ख़तरनाक हरकत की है।

ANI_HindiNews
@AHindinews

सूचना मिली थी कि 4 थाना क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर विवेकहीन तरीके से 2 अपराधियों ने गोलियां चलाई। घटना में कुछ लोगों को गोली लगी है। हमारी टीमों ने पूरे ज़िले में नाकेबंदी कर दी है। CCTV की जांच करा रहे हैं। अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है: योगेंद्र कुमार, SP, बेगूसराय

https://twitter.com/i/status/1570041680816132099