बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन है.
इस मौक़े पर विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं का बेंगलुरु पहुंचना जारी है. इस दौरान लालू प्रसाद यादव भी बेंगलुरु पहुंचे.
लालू प्रसाद यादव जब बैठक के लिए जा रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे उनकी प्रतिक्रिया पूछी.
"We have to give farewell to Narendra Modi."
~ Lalu Yadav 🔥🔥 pic.twitter.com/JoU8PpQq8W
— Aabid Mir Magami عابد میر ماگامی (Athlete) (@AabidMagami) July 18, 2023
लालू प्रसाद यादव ने कहा, ”नरेंद्र मोदी को अब विदाई देना है.”
पीएम मोदी ने भी मंगलवार को बेंगलुरु में एकजुट हुए विपक्षी नेताओं पर तंज कसा है.
पीएम मोदी ने कहा, ”2024 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बड़ा फिट बैठता है कि ये लोग गा कुछ रहे हैं, हाल कुछ है, लेबल कुछ है और माल कुछ है. इनकी दुकान पर दो चीजों की गारंटी मिलती है. ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और दूसरा असीमित भ्रष्टाचार करते हैं. आज कल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं.”
VIDEO | "(This meeting) is important for the country. We have to save the country and our democracy," says RJD supremo Lalu Yadav in Bengaluru, where he is participating in the mega opposition meeting.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/5dtnBOWgmW
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2023