उत्तर प्रदेश राज्य

बुलंदशहर : साहिल को पेड़ से बांधकर पीटने वाले गजेंद्र, सौरभ, धन्नी पर FIR हुई, थानेदार सस्पेंड!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
मोबाइल चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधकर पीटने और JSR कहलवाने के मामले में पुलिस ने लिया एक्शन.. दो आरोपी अरेस्ट.. थानेदार सस्पेंड किए गए

https://twitter.com/i/status/1670001987319132161

UP: बुलंदशहर जिले में साहिल को पेड़ से बांधकर पीटने वाले गजेंद्र, सौरभ, धन्नी पर FIR हुई। 2 आरोपी गिरफ्तार हुए। SSP ने थाना प्रभारी अमर सिंह को सस्पेंड किया। गजब बात यह रही कि थानेदार ने साहिल को ही जेल भेज दिया था। शनिवार को साहिल की फैमिली SSP ऑफिस पर पहुंची। गजेंद्र, सौरभ, धन्नी पर किडनैप करके मारपीट करने और इसकी वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया था। सोशल मीडिया के जरिए इस मामले की गूंज हुई और
@Uppolice
ने कड़ा कदम उठाया।