उत्तर प्रदेश राज्य

बीवी को उसके आशिक क़ी बाहों में देख शौहर आपा खो बैठा, धारदार हथियार से प्रेमी का क़त्ल

TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP के बहराइच में बीवी को उसके आशिक क़ी बाहों में देख शौहर आपा खो बैठा। धारदार हथियार से वार कर पत्नि के प्रेमी का क़त्ल कर दिया। पत्नि पर भी अनगिनत वार किए।

दरअसल केसरगंज निवासी ट्रक ड्राइवर हलीम अहमदाबाद ट्रक लेकर गया हुआ था। बीती रात वह अचानक घर आया तो घर में बीवी ख़तिबुन्ननिशा संग प्रेमी गुड्डू सुलेमान को पाया। दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे। गुस्से में हलीम ने गुड्डू क़ी हत्या कर दी। ख़तिबुन्ननिशा क़ी हालत गंभीर है।