दुनिया

बीबीसी के 100 से अधिक पत्रकारों ने BBC चैनल पर ग़ज़ा युद्ध में अपनी रिपोर्टों में इस्राईली सरकार की तरफ़दारी का आरोप लगाया : ख़ास ख़बर

बीबीसी के 100 से अधिक कर्मचारियों ने इस चैनल पर ग़ज़ा युद्ध में रिपोर्टें देने पर ज़ायोनी सरकार की तरफ़दारी का आरोप लगाया।

पार्सटुडे ने समाचार एजेन्सी इर्ना के हवाले से रिपोर्ट दी है कि बीबीसी के 100 से अधिक कर्मचारियों ने इस चैनल के प्रमुख के नाम एक खुला पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि बीबीसी ग़ज़ा पट्टी की घटनाओं और फ़िलिस्तीनियों की हत्या के संबंध में निष्पक्ष रिपोर्ट नहीं देता है।

पत्र लिखने वालों ने अपने पत्र में कहा है कि बीबीसी को चाहिये कि वह ग़ज़ा युद्ध से संबंधित अपनी रिपोर्टों में 7 अक्तूबर 2023 से पहले फ़िलिस्तीनियों और इस्राईलियों के मध्य विवादों की ओर संकेत करे।

इसी प्रकार इस पत्र में कहा गया है कि ज़ायोनी सरकार ने जिन अपराधों को अंजाम दिया है उसका नाम खुलकर लिया जाना चाहिये और ज़ायोनी सरकार के मंत्रिमंडल के सांसदों और ज़ायोनी सेना के अधिकारियों के साक्षात्कारों को चुनौती दी।

इस पत्र में आया है कि टेलिवीज़न की जो रिपोर्ट, लेख और रेडियो साक्षात्कार इस्राईल के दावे को चुनौती न दे सके वह सिस्टमैटिक तरीक़े से फ़िलिस्तीनियों के मानवीय अधिकारों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

इस पत्र का प्रकाशित किया जाना, लंदन सरकार से संबंधित बीबीसी चैनल के कर्मचारियों के मध्य गहरे मतभेद का सूचक है।

बीबीसी का मुख्यालय लंदन में स्थित है और फ़िलिस्तीनियों के समर्थक लोगों ने पिछले एक साल के दौरान बीबीसी के मुख्यालय के सामने बारमबार एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और इस पर ज़ायोनी सरकार का पक्षपात करने पर आपत्ति जताई।