देश

बीजेपी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया बच नहीं सकते

आम आदमी पार्टी की ओर से विधायक ख़रीदने का आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के सबूत हैं और वो बच नहीं सकते हैं.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, “जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में विगत कुछ दिनों से देखने को मिल रही है, इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है कि मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी घिरी नजर आ रही है.”

संबित पात्रा ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी कुचेष्टा कर रही कि इधर-उधर की बातें करे, लेकिन जो मुद्दे की बात है कि मनीष सिसोदिया ने करोड़ों रुपए का घपला किया या नहीं किया, उस पर जवाब नहीं दे रही है.

बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने शराब माफ़ियाओं को लाइसेंस दिए. उन कंपनियों को भी लाइसेंस दिए गए जो ब्लैकलिस्ट की गई थीं. उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी इसलिए की गई क्योंकि पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार का पैसा चाहिए था.

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनके चार विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए में ख़रीदने का ऑफ़र दिया है और अगर ये दूसरे विधायकों को तोड़ें तो इन्हें 25 करोड़ रुपए दिए जाने की बात की गई.

दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित गड़बड़ी के आरोप में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित सीबीआई ने 15 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी. इस मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी भी की थी, जिसके बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं