राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार (12 मार्च) को बीजेपी नेताओं पर लोगों को गुमराह करने और राजस्थान की छवि खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने राज्य की योजना के तहत शहीदों के परिवारों के लिए दिए जा रहे लाभों का बचाव भी किया. सीएम ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने युद्ध विधवाओं को जिस तरह का पैकेज दिया, वह पुलवामा, बालाकोट या कारगिल का हो, देश में कहीं भी मौजूद नहीं है.
वीरांगनाओं से घर पर मिले सीएम अशोक गहलोत#RajasthanNews pic.twitter.com/TaAqHMxmF4
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) March 11, 2023
अशोक गहलोत ने कहा कि मैं 25 साल पहले जब मुख्यमंत्री था, तब पैकेज लाया था. उन्होंने कहा कि पैकेज के तहत शहीदों के परिवारों को जमीन और आवास आवंटित किए जाते हैं. शहीदों के नाम पर स्कूल बनाए जाते हैं और उनके बच्चों के लिए नौकरियां आरक्षित रखी जाती हैं. मुख्यमंत्री की ये टिप्पणी तीन युद्ध विधवाओं की ओर से किए जा रहे विरोध के बाद आई है.
ANI_HindiNews
@AHindinews
मेरे हिसाब से नेताओं द्वारा इन सबको (वीरांगनाओं) इकट्ठा किया गया। घटना 2019 में घटी उस वक्त आपने (विपक्ष) मांग नहीं की। आप (विपक्ष) अचानक 4 साल बाद धरना दे रहे और राजस्थान को बदनाम कर रहे। आप बच्चों की नौकरी के अलावा किसी और के लिए नौकरी कैसे मांग सकते हैं?:राजस्थान CM अशोक गहलोत