दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘भाजपा को 370 के माइलस्टोन को पार करना ही होगा.’
लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए आश्वस्त दिख रहे पीएम मोदी ने कहा, “अभी तो चुनाव बाकी हैं, लेकिन मेरे पास जुलाई, अगस्त, सितंबर तक के विभिन्न देशों के निमंत्रण पड़े हैं. इसका अर्थ है कि दुनिया के विभिन्न देश भी बीजेपी की सरकार की वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सबके लिए है.सबका साथ, सबका विकास हमारे काम से ही झलकता है.”
राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा, “जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है.अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है.”
उन्होंने कहा, “मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं.मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं.”
https://twitter.com/i/broadcasts/1OwxWYvpdqwGQ
हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं…#BJPNationalCouncil2024 pic.twitter.com/QPFhTJtaat
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) February 18, 2024