देश

बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा आज सरवाड़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम जडाना से प्रारंभ हुई !वीडियो! : राजस्थान से धर्मेंद्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

सरवाड़-अजमेर

भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के तहत आज केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में तीसरे दिन सरवाड़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम जडाना से प्रारंभ हुई जो खांडरा,सातोलाव,चांदमा, टाटोटी कल्याणपुरा, केबानिया,शोकलिया, सराणा, शेरगढ़, गोयला होते हुए खीरिया में सम्पन्न हुई।

जनाक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश गुर्जर ने कहा की राज्य की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है, तथा राज्य में महिलाओं के अपराध बढ़ रहे हैं बलात्कार के केस रोजाना बढ़ रहे हैं तथा आए दिन सरेआम अपराधी अपराध कर रहे हैं तथा राज्य कि कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था चौपट होने से आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है। अतः आने वाले विधानसभा चुनाव में इस निकम्मी नकारा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने तथा भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनाकर राज्य में खुशहाली लानी है।

जनाक्रोश यात्रा को विधानसभा प्रभारी इंदु शेखर शर्मा, राजेंद्र विनायका, पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।