मनोरंजन

बीच पर ‘अंगूरी भाभी’ ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, बिकिनी लुक में बिखेरा जलवा

टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन को आज भी देश भर में ज्यादातर लोग गोरी मेम या अनीता भाभी के नाम से जानते हैं. सौम्या ने टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया है। हालांकि, उन्होंने कुछ समय पहले ही शो छोड़ दिया था। इसके बाद से एक्ट्रेस अपने लुक्स और फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहने लगी हैं। इस बार सौम्या की इस बात ने फैंस को भी चौंका दिया है।\


बिकिनी लुक में सौम्या टंडन फ्लॉन्ट हुईं
सौम्या अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर उनका सिजलिंग लुक देखा जाता है. अब एक्ट्रेस ने अपना बिकिनी लुक शेयर कर सबका ध्यान खींचा है.

लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस बीच पर खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की बिकिनी कैरी की है. एक्ट्रेस ने बेहद बोल्ड अंदाज में अपने लुक को फ्लॉन्ट किया है।


सौम्या टंडन बेहद हॉट लग रही हैं

सौम्या ने अपने लुक को सटल बेस, रेड लिप्स और न्यूड आई मेकअप से कंप्लीट किया है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को वेवी टच देकर खुला रखा है. वहीं, एक्ट्रेस ने गले में लाइट वेट नेकपीस कैरी किया हुआ है। सौम्या ने समंदर किनारे बैठकर अपना हॉट अंदाज दिखाते हुए कई पोज दिए हैं. वहीं एक्ट्रेस के फिगर ने भी सबका ध्यान खींचा है.
सौम्या टंडन कुछ समय पहले ही मां बनी हैं
सौम्या के इस लुक को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस कुछ समय पहले ही एक बच्चे की मां बनी हैं. उन्होंने बहुत ही कम समय में खुद को काफी फिट बना लिया है। अब एक्ट्रेस का ये सिजलिंग लुक वायरल होने लगा है. उनकी तस्वीरों पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं।


‘Angoori Bhabhi’ broke all the limits of boldness on the beach, stunned in bikini look

TV actress Saumya Tandon is still known by most of the people across the country by the name of Ghori Mem or Anita Bhabhi. Saumya has won everyone’s heart with her character in the TV show ‘Bhabi Ji Ghar Par Hain’. However, he left the show some time ago. After this, the actress has started being in the news due to her looks and photoshoots. This time Saumya’s outspokenness has shocked even the fans.
Saumya Tandon flaunted bikini look

Saumya remains very active on Instagram to stay connected with her fans. Her sizzling looks are often seen. Now the actress has attracted everyone’s attention by sharing her bikini look.

In the latest photos, the actress is seen having a lot of fun on the beach. During this, she has carried a pink colored bikini. The actress has flaunted her look very boldly.
Soumya Tandon is looking very hot
Saumya has complemented her look with subtle base, red lips and nude eye makeup. With this, she has kept her hair open by giving it a wavy touch. Whereas, the actress has carried a light weighted neckpiece around her neck. Saumya has done many poses while showing her hot style while sitting on the beach. At the same time, the figure of the actress has also caught everyone’s attention.
Saumya Tandon became a mother some time ago
Seeing this look of Saumya, it cannot be guessed that the actress has become the mother of a child some time ago. He has made himself very fit in a very short time. Now this sizzling look of the actress has started going viral. Thousands of likes have come on his pictures.