देश

बीकानेर में 38 फ़िट की मुछो वाले गिरधर व्यास : राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी,

(38फीट मुछो के नाम से प्रख्यात बीकानेर के गिरधर व्यास कपिल शर्मा व बोलीवुड के सितारों के शो में भी नाम कमाया )

राजस्थान के बीकानेर में 38 फीट की मुछो वाले गिरधर व्यास अपनी मुछो के कारण काफी चर्चित हो रहें हैं, वहीं indias got telenr ही नही बल्कि कपिल शर्मा शो व akshay kumar राखी सावंत जैसे बालीवुड सितारों के शो में अपनी मुछो की वजह से नाम कमा चुके हैं,तथा खुब सम्मान पाया , गिरधर व्यास ने बताया कि उनकी मुछो की वजह से वे चहेते बने, इतना ही नहीं जब गिरधर व्यास ने अपना आशियाना बनाया तो अपने घर का नाम मुछ हाउस रखा, गिरधर व्यास का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है, वे भारत ही नही विदेशों में घुमे है, गिरधर व्यास ने बताया कि वें अपनी मुछो से गेस सिलेंडर,पानी की बाल्टी कुए में से खींचते हैं, गिरधर व्यास अपनी मुछो से अपने गांव जिले राज्य व देश में नाम रोशन कर चुके हैं