Sadaf Afreen صدف
@s_afreen7
==============
बिहार के नालंदा जिला के बिहार शरीफ में जो हिंसा भड़की थी उसका मुख्य साजिश कर्ता कुंदन कुमार ने आज सरेंडर कर दिया!
कुंदन कुमार विवादित संगठन बजरंग दल का जिला संयोजक है!
पुलिस की माने तो बिहार शरीफ में भड़की हिंसा का मुख्य साजिश कर्ता कुंदन कुमार ही है!
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस 11 आरोपियों के घर कुर्की करने पहुंची थी, तभी कुंदर समेत 6 और अन्य आरोपियों ने भी सरेंडर कर दिया!
बिहार सरकार से विनती है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर NSA लगा कर आगे की कार्रवाई करें!
ये देश विरोधी गतिविधि है!
ऐसे घटना से देश व राज्य का नाम पूरी दुनिया में बदनाम हुआ है!
इन लोगों ने पूरे बिहार शरीफ में 2 दिन तक आतंक मचाया था!
110 साल पुराना मदरसा, हज़रो धार्मिक किताबे, मस्जिद, कई दुकान–मकान, बस, सब जला कर राख कर दिया!