बिहार विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन जमकर हंगामा हुआ.
मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान पातेपुर से बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान माइक तोड़ते नज़र आए.
उन्हें दो दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है.
ये हंगामा उस वक़्त शुरू हुआ जब बीजेपी की तरफ से समाज कल्याण से जुड़े मुद्दे उठाए जा रहे थे. इस पर बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने जवाब दिया.
इसी दौरान बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान रोशन कुछ पूछने के लिए उठे. वीडियो में दिख रहा है कि वो माइक को ऑन करने की कोशिश कर रहे हैं.
माइक ऑन नहीं होने पर विधायक ने अपना गुस्सा माइक पर ही निकाल दिया और उसे तोड़ दिया.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने लखेंद्र पासवान को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया.
गुंडों, मव्वालियों की पार्टी BJP ने सदन को भी अपनी गुंडई का अखाड़ा बना लिया है।
देखिए, कैसे BJP के एक विधायक बिहार विधानसभा में अपने सवाल के जवाब के पश्चात् तीन ओर पूरक प्रश्न पूछने के उपरांत भी माइक को तोड़ रहे है। BJP को लोकतंत्र, संवाद और लोकलाज में कोई यकीन नहीं है। pic.twitter.com/4Rm4Ef1dVI
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) March 14, 2023