देश

बिहार : खेल रहे बच्चियों पर भरभरा कर मिट्टी का टीला गिर गया, चार बच्चियों की मौत हो गयी, एक लड़की गंभीर रूप से ज़ख्मी!

बक्सर।बक्सर में रविवार को जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेंजा गांव में हृदय विदारक घटना देखने को मिला। जहां खेल रहे बच्चियों पर भरभरा कर मिट्टी का टीला गिर गया। इसमें चार बच्चियों की मौत हो गयी। वहीं एक लड़की गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सरेंजा गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के पास पुराने मिट्टी के टीला था, जिसके नीचे पांच बच्चियां मिट्टी काट रही थी। इसी दौरान टीला भरभरा कर गिर गया। इसमें दबकर चार बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहां मौजूद अन्य बच्चियों द्वारा हल्ला किया गया तो आसपास के लोगो ने पहुंचा मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां 4 बच्चियों की मौत को पुष्टि कर दी गई। वहीं एक बच्ची का इलाज चल रहा है। मौके पर राजपुर थाना पहुंच घटना की जांच में जुट गयी है। वहीं जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

पुराना था मिट्टी का टीला

बताया गया की मिट्टी का टीला बहुत पुराना था, जिसके नीचे लागातार मिट्टी खुदाई करने से वह खतरनाक हो गया था। आज भी 5 बच्चियां मिट्टी लाने के लिए गई थी। मृत बच्चियों में 2 सगी बहनें थी। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृत बच्चियो में नयनतारा कुमारी 11 वर्ष , शालिनी कुमारी 8वर्ष, पिता श्याम नारायण गांव सरेजा, शिवानी कुमारी, 6 वर्ष पिता रमेश राम,संजू कुमारी 11 वर्ष पिता टिंकू राम बताया जा रहा है। वहीं घायल बच्ची करिश्मा पिता रामचंद्र 10 वर्ष घायल है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

घर की सफाई के लिए गयी थी मिट्टी लाने

ग्रामीणों के अनुसार पीडिया में घर की सफाई और लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चौसा बीडीओ और सीओ से वार्ता हुयी है। मामले की जांच चल रही है। प्रशासनिक प्रावधान के अनुसार परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा।

प्रत्यक्षदर्शी लालचंद राम ने बताया कि विद्यालय की बाउंड्री के पास हमलोग बैठे हुए थे। बच्चियों का शोर सुन जब पहुंचे तो वहां केवल मिट्टी ही मिट्टी दिख रहा था। बच्चियां इसी में दब गई है। मिट्टी हटाने के लिए कुछ नहीं मिला तो हमलोगों ने हाथ से ही मिट्टी हटाना शुरू किया। तब तक कुछ और लोग आकर मिट्टी हटाने लगे, तो सबसे पहले नयनतारा दिखी जिसके मुंह से बल्ड आ गया था, जिससे यह लगा कि उसकी मौत हो गई है। उसके पास में ही नयनतारा की बहन थी। मिट्टी का टीला हटाया तो भांजी संजू और करिश्मा दबी मिली। करिश्मा वह सिर हिला रही थी जिसे हटाकर निकला गया। सबसे अंत पर शिवानी को बाहर निकाला। लालचंद राम ने बताया घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।